लखनऊ, जून 14 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। मेमौरा एयर फोर्स स्टेशन के पास शनिवार सुबह अखबार बांटने निकले समाचार पत्र वितरक कृष्ण कुमार यादव (35) की मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बंथरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंथरा के अंबरपुर निवासी समाचार पत्र वितरक नन्हें यादव का स्वास्थ्य कुछ समय से खराब चल रहा था। बीते एक माह से नन्हें यादव का बेटा कृष्ण कुमार यादव (35) समाचार पत्र वितरण का काम कर रहे थे। कृष्ण कुमार शनिवार सुबह नौ बजे साइकिल से अखबार बांटने निकले थे। पुलिस के मुताबिक कृष्ण कुमार बंथरा स्थित मेमौरा एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे थे तभी उनकी तबियत बिगड़ गई। वह साइकिल रोककर पास में स्थित टिन शेड के नीचे जाकर बैठ गए वहीं उनकी मौत हो गई। परिवार में पुष्पा व दो बेटे शनि और आशीष हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...