गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- गाजियाबाद। ऑल इंडिया समाचार पत्र वितरक एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव केरनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बर सिंह चौहान ने मंत्री को समाचार पत्र वितरकों की परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही मंत्री से समाचार वितरकों के उत्थान के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। बब्बर सिंह चौहान ने बताया कि राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस बार जब भी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे तो उन्हें उनके समाज की परेशानियों से अवगत कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...