हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर। शहर के ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी समाचार पत्र विक्रेता को पड़ोसी दबंग ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। मोहल्ला निवासी मुहम्मद खलील ने बताया कि शुक्रवार को दबंग पड़ोसी ने अपने पुत्र और भतीजे के साथ उसके घर पर चढ़ाई कर दी। उस वक्त उसकी पत्नी घर पर थी, जिसके साथ उक्त लोगों ने मारपीट की। जब वह घर पहुंचा तो उक्त लोगों ने पुन: हमला कर उसे मारापीटा। पीड़ित का कहना है कि उसने पूर्व में उक्त लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिससे नाराज होकर इन्होंने उसे और उसकी पत्नी को घर में घुसकर पीटा। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...