छपरा, सितम्बर 1 -- कोपा। कोपा थाना क्षेत्र के समहोता दुधई बाजार से ग्लैमर बाइक की चोरी कर ली गई। घटना रविवार को संध्या की है। बाइक चन्दा टोला गाँव के प्रिंस कुमार की बतायी गयी है। वह दवा खरीदने के लिए दुधई बाजार पर आया था। तभी उच्चकों ने बाइक की चोरी कर ली। युवक ने बाइक चोरी की लिखित शिकायत कोपा थाने में दर्ज कराई। शराब का विनष्टीकरण किया गया मांझी। मांझी थाना पुलिस द्वारा शराबबंदी लागू कराने हेतु थाना क्षेत्र में अवैध शराब के सेवन,निर्माण,बिक्री एवम भंडारण करने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध सोमवार को भलुआ बुजुर्ग,कलान तथा कटोखर मे विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध शराब भट्ठी एवम शराब बनाने वाली सामग्री महुआ तथा पास को विनष्ट किया गया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि सोमवार को उक्त क...