बदायूं, फरवरी 4 -- नगर में जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने ईओ ज्ञापन दिया। लोगों ने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से जलभराव की समस्या बन रही है। जिसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में कई बार समस्या निदान की मांग कर चुके हैं, इसके बाद भी समस्या दूर नहीं करायी गयी है। जलभराव से खेतों में खड़ी फसल भी प्रभावित हो रही है। लोगों ने चेयरमैन जगदीश सिंह एवं ईओ अब्दुल सबूर से अनमोल तोमर के घर से भगवान मार्केट तक नाला बनवाने की मांग की। मंडल अध्यक्ष मोहित तोमर, सभासद धर्मवीर सिंह, पुष्कर तोमर, महेश शर्मा, आकाश मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...