चम्पावत, फरवरी 14 -- चम्पावत, संवाददाता। उर्जा निगम ने समस्या निदान शिविर का रोस्टर जारी किया है। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उर्जा निगम के ईई विजय सकारिया ने बताया कि 15 फरवरी को देवीधुरा, मौनपोखरी व आमबाग, 16 को सल्ली व चंदनी, 17 को खेतीखान, चौकी व पूर्णागिरि में शिविर लगेंगे। 18 को सूखीढांग व मनिहारगोठ, 19 को रीठाखाल, चौड़ाराजपुरा व ठुलीगाड़, 20 को श्यामलाताल व थ्वालखेड़ा, 21 फरवरी को रमक, ललुवापानी व गुदमी में शिविर लगेगा। 22 को तामली, 24 को रियासी बमनगांव व बनबसा बाजार, 25 को वैला, डुंगरासेठी व नई बस्ती मीना बाजार और 27 फरवरी को ककनई, कफलांग व पचपकरिया में शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...