बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। भारतीय किसान यूनियन चढूनी का धरना मालवीय आवास पर पांचवें दिन जारी रहा। सिटी मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार से धरने का समाधान कराने को कहा। तहसीलदार कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गये और दूसरे पक्ष को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट के प्रयास से धरने के समाधान होने की कार्यकर्ताओं को उम्मीद जागी है। समाधान जब तक नहीं होता धरना जारी रहेगा। प्रदेश सचिव आसिम उमर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप लगाया। कहा दलालों की सक्रियता के चलते पात्रों को जनकल्याणकरी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य, जिला महासचिव बीईशु दास, जिला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद,अजय सैनी, सर्वेश कुमार, प्रेमवती, भगवान दास, विमलेश कुमार, सरदार हरि सिंह, रामसिंह मौजूद थे।

हिंदी...