कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमन यादव ने अपने पदाधिकारियों के साथ बीडीओ दीपांकर आर्य से मुलाकात की। इस मुलाकात में ग्रामवासियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। संगठन मंत्री अमन यादव ने ग्राम अकबरपुर की विभिन्न समस्याओं, जैसे बुनियादी सुविधाओं की कमी, सडक़, पानी और बिजली से संबंधित मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा। खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस प्रयास में भाकियू भानू के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। अमन यादव ने कहा कि ग्रामवासियों...