धनबाद, मई 4 -- कुमारधुबी। ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी प्रबंधन ने कोलियरी से सटे बसे बिहार बंगाल धौड़ा के लोगों को बसाने की ठोस पहल नहीं कर रही है। उल्टा परेशान किया जा रहा है। धौड़ा के लोगों ने यह आरोप प्रबंधन पर लगाया है। शनिवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पंसस रंजन सिंह के नेतृत्व में बीडीओ मधु कुमारी से एग्यारकुण्ड प्रखंड कार्यालय में मिला। अपनी समस्या रखते हुए कहा कि धौड़ा जाने वाले रास्ते को काट दिया गया है। बीडीओ ने आश्वस्त किया कि कोलियरी प्रबंधन से बात की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...