बदायूं, नवम्बर 27 -- उसहैत, संवाददाता। कस्बे में नगर पंचायत हाल के सामने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) की पंचायत में विभिन्न मांगो को लेकर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना समस्या का हल होने के बाद समाप्त कर दिया। वरिष्ठ नेता सौदान सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता से अभद्रता करने वाले दरोगा का उच्च अधिकारियों ने कार्यक्षेत्र बदल दिया है। तहसील उपाध्यक्ष श्यामपाल सिंह आर्य ने बिजली विभाग की तानाशाही, बैंकों में दलाली के मुद्दे पर चेतावनी देते हुए कहा कि सुधार नहीं हुआ तो पांच दिसंबर से आर पार की लड़ाई शुरू होगी। विरासत खान ने कहा कि किसानों को पर्याप्त उर्वरक मिले। जमुना सिंह, कृष्ण वीर, नन्हें लाल, सत्य राम, सायरा बेगम, सौदान सिंह, रामौतार आर्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...