मोतिहारी, जनवरी 14 -- रक्सौल। बेतिया राज की जमीन को लेकर शहर के व्यवसायियों व अन्य लोगों की उत्पन्न समस्या का समाधान जनहित में निकलेगा। उक्त बातें बुधवर को स्थानीय मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में भाजपा जिला व्यापारी व वाणिज्य प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते क्षेत्रीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कही। उन्होंने साफ कहा कि वर्ष 1954 के पूर्व रजिस्टर टू में दर्ज जमाबंदी वाली जमीन बेतिया राज की जमीन से अलग का मामला है जों बिलकुल जायज है। मोतिहारी एडीएम ने वैसे लोगों पर नोटिस क्यों किया किस परिस्थिति में किया यह समझने की बात है। सरकार ने विधेयक पास करके बेतिया रज की भूमि का अधिग्रहण किया है। अभी इस बिषय पर नियम अथवा कानून नहीं बने है। कानून बनने के बाद यह तय होगा कि बेतिया राज की जमीन किसी माना जायेगा।

हिंदी हिन्दु...