उत्तरकाशी, सितम्बर 12 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कार्यालय में आए लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी स्वयं अपने कार्यालय में समस्या लेकर आ रहे नागरिकों की तत्काल सुनवाई कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कार्यालय में पहुंचे अधिकांश लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे लोगों ने जिलाधिकारी के सम्मुख क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों,पैदल मार्गों, प्रतिकर मामलों, राजस्व दस्तावेजों से सम्बंधित अनेक समस्या व शिकायतें रखी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के तहत तत्काल समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान प्रवीना चौहान निवासी सौड़ ने रोजगार उपलब्ध कराने एवं टैक्सी मैक्सी...