हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर पेंशनरों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्री मांगो का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा है। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के जिला संयोजक बाबूलाल विश्वकर्मा व कार्यवाहक मंत्री मोहन लाल साहू की अगुवाई में दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि प्रदेश के लाखों पेंशनर जिन्होंने अपने जीवन की समस्त महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदेश को समर्पित की है। आज अपनी न्यायोचित मांगो के निराकरण हेतु लगातार शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहें है। उन्होंने पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन में लंबित भुगतान का त्वरित निस्तारण करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति दांवो के भुगतान हेतु विशेष अभियान एवं समयब्ध निस्तारण करने, वरिष्ठ नागरिकों...