प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। संगम सभागार में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यशाला का आयोजन हुआ। डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सेवानिवृत्त आईएएस अफसर आरएस वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए विशेष शिविर लगाने के लिए कहा। समूह की महिलाओं के काम में बढ़ोतरी के सुझाव दिए। साथ ही जगह-जगह शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी पात्रों को देने के सुझाव दिए। एक पोर्टल बनाने के लिए सुझाव दिया। ताकि शिकायतों का निस्तारण एक पोर्टल पर कराया जा सके। डीएम ने जिले की सफलता की कहानी का एक डेटाबेस तैयार करके इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के निर्देश ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अफसार अहमद को दिए। इस दौरान एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, परियोजना निदेशक भूपेंद्र सिंह, डीपीआरओ...