मधेपुरा, सितम्बर 25 -- चौसा, निज संवाददाता।ब्लॉक सभागार में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व के प्रस्ताव पर समीक्षा की गयी। बैठक में अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि हल्की बारिश होने पर भी चौसा और कलासन बाजार के अलग-अलग जगहों पर जल जमाव की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि गांधी चौक से अरजपुर जाने वाली सड़क में स्पीड ब्रेकर को लेकर उत्पन्न हो रही परेशानी की दिशा में कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों के पास प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ग्रामीण इलाकों के में आवागवन की व्यवस्था सुदृढ़ करने...