लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- भारतीय दिव्यांग यूनियन की बैठक में आरपर की लड़ाई का ऐलान किया गया है। ब्लॉक कुंभी परिसर में आयोजित बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के दिव्यांगजनों के साथ मिलकर उनकी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने की। उन्होंने उपस्थित सभी दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन ने पहले भी दिव्यांगजनों के अधिकारों को लेकर 30 जून से 5 जुलाई तक इंदिरा पार्क बड़ा चौराहा में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया था, लेकिन अभी तक प्रशासन और सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...