भागलपुर, मई 31 -- प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को कार्यान्वयन समिति की बीस सूत्री कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने की। बैठक में स्वास्थ विभाग नल जल योजना की समस्या, अंचल कार्यालय में परिमार्जन, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, कटाव पीड़ितों की समस्याओं पर संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। यथाशीघ्र समस्या के निदान का अश्वासन पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा सभी नवमनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए, अगामी बैठक में पूर्ण रूप से तैयारी के साथ आने का आग्रह किया गया। बैठक में सबौर बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ सौरभ कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष पांडव निराला, सदस्य मनोज कुमार मंडल, गोपाल श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, ओवैस खान, शोभा देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन...