बिजनौर, नवम्बर 12 -- भारतीय किसान यूनियन की हार्दिक बैठक में गन्ने की पर्ची पर मूल्य अंकित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। बैठक में किसानों का उत्पीड़न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। मंगलवार को नहटौर ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति दिन के समय में की जाए साथ ही निराश्रित घूम रहे गोवंश को प्रशासन जल्द से जल्द पकड़े। अर्ली गन्ने के नाम पर मिल प्रशासन द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। यदि उन्होंने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। किसने की समस्याओं को लेकर उन्होंने ज्ञापन खंड विकास अधिकारी प्रताप सिंह को सौंपा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मुनेश कुमार, जिला संरक्षक महेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता राजेंद्र सिंह, अतेंद्र चौधरी, मुकेश शर्मा, रोहित...