लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर भारतीय दिव्यांग यूनियन के पदाधिकारियों और दिव्यांगजनों ने अपनी लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर इंदिरा पार्क में सांकेतिक धरना दिया और फिर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि दिव्यांगजनों के मुद्दों पर दिए गए आश्वासन आज तक पूरे नहीं किए गए, जिससे दिव्यांग समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। संगठन के तहसील अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में धरना के दौरान कहा गया कि 3 जून से 05 जुलाई तक सदर चौराहा पर इंदिरा पार्क में अनिश्चितकालीन धरना किया गया था। तभी विधायक अमन गिरि, एसडीएम और पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू सहित कई अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था। आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं ...