मैनपुरी, जुलाई 20 -- नगर के दुर्गा कुंज कॉलोनी के बाशिदों ने कॉलोनी से संबंधित समस्याओं को लेकर चेयरमैन से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान कॉलानी से संबंधित समस्याओं के निदान को लेकर एक प्रार्थना पत्र चेयरमैन प्रतिनिधि शुभम गुप्ता को दिया गया। जिसमें अनुरोध किया कॉलोनी में सीवर लाइन, सड़क निर्माण, नालियों की मरम्मत की जाए। वहीं कॉलोनी में लाइट लगवाई जाएं। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पालिका के ईओ व जेई से बात कर शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर दुर्गागंज कॉलोनी के अध्यक्ष रविंद्र सिंह गौर, उपाध्यक्ष देवेश सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मनीष तापड़िया, सतीश भदौरिया, सुखबीर सिंह भदौरिया, बृजेश सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह चौहान, दीपक सक्सेना, अरुण यादव, राज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, शिवमंगल सिंह यादव, सुदेश भदौरिया व सभासद सुशील स...