बलरामपुर, जून 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। किसानो की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन भदोरिया गुट ने मंगलवार को कृषि विभाग में प्रदर्शन किया। यूनियन पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट में अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री संबोधित चार सूत्री ज्ञापन भेजकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। यूनियन के पूर्वांचल प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव शशि भूषण शुक्ला क्रांति की अगुवाई में किसानों ने समस्याओं को लेकर कृषि भवन में प्रदर्शन किया है। किसानों ने प्रदर्शन के बाद चार सूत्री ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया। इसमें मुख्य रूप से किसानों के समस्त बकाया बिजली बिल माफ किये जाने, सभी प्रकार के पेंशन गांव में कैंप लगा कर दिए जाने, ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कर तत्काल कार्रवाई किये जाने, एसएसबी के लिए अधिकृ...