नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल। शेरवानी क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने सोमवार को नगरपालिका ईओ द्वितीय विनोद जीना को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने नारायण नगर वार्ड व सैनिक स्कूल के बीच बलरामपुर होटल से चीना हाउस तक की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। बरसात में नालियों में मलबा भरने से पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पालिका प्रशासन से समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की। ज्ञापन सौंपने के दौरान चंद्र सिंह चम्याल, अरविंद पडियार, आनंद सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, मीरा बिष्ट, हेमा पांडे, संजय साह, लक्ष्मण सिंह नेगी और गणेश सिंह राणा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...