दरभंगा, फरवरी 16 -- समस्तीपुर। डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन के सभाकक्ष में पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इसमें एमएलसी डॉ. तरूण कुमार चौधरी एवं वारिसनगर, मोरवा तथा विभूतिपुर प्रखंड के मुखिया व जनप्रतिनिधि के अलावे संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए। इसमें पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। मुखिया व जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में उठाये गये समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया। उक्त योजनाओं के सफल एवं निर्बाध रूप से क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...