रुडकी, फरवरी 7 -- पाड़ली गुर्जर नगर पंचायत में डिप्टी कलेक्टर न्यायिक प्रेमलाल ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहरून को शपथ दिलाई। इस दौरान 11 सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही सभासद आकाश, साहिल, नदीम, वसीम अली, महरोज, जावेद, मंजू, शाहबाज, साहिब, आरती एवं शकीना को शपथ दिलाई। इस मौके पर कलियर विधायक फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने अध्यक्ष और सभासदों को नवसृजित नगर पंचायत के विकास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। अध्यक्ष शाहरून ने कहा कि वे पूरी मेहनत और लगन के साथ नगर का विकास करेंगी। कस्बे की प्रमुख समस्याओं को लेकर सभासदों के साथ चर्चा करके उनका समाधान किया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राहुल उनियाल आदि मौजूद रहे।...