हल्द्वानी, जनवरी 31 -- विकास भवन में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक पिछले साल डीएम को मिलीं 1503 शिकायतें, 694 का किया गया हल भीमताल। एक साल में किए दौरों के दौरान मिली शिकायतों की समीक्षा शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विकास भवन सभागार में की। पिछले साल जिलाधिकारी को 1503 शिकायतें मिलीं, जिसमें से 694 का निस्तारण किया गया। अधिकारियों से कहा कि अधिकारी समस्याओं के हल में तेजी लाएं। समीक्षा बैठक में ओखलकांडा के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। डीएम ने विभाग को ऐसे विद्यालय का चयन करने को कहा जिसमें छात्र संख्या कम हो और अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय में शिक्षकों की काउंसलिंग कर रिफिलिंग की जा सके। डीएम ने कहा जिले में कई विद्यालय ऐसे हैं जिनमें मानकों को से अधिक शिक्षक हैं और कई में शिक्षक पर्याप...