रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर। शहर की समस्याओं के हल के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए। गुरुवार की शाम जिला विकास प्राधिकरण के जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बाजपुर रोड स्थित एक होटल में सेमिनार हुआ। इस दौरान वर्तमान में लागू काशीपुर महायोजना 2011 जिसमें सुधार के लिए प्रस्तावित महोयाजना 2041 के प्रारूप, प्रस्तावित 07 मुख्य चौराहों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्गीकरण की परियोजनाओं आदि पर चर्चा की गई। काशीपुर से संबंधित सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक परिदृष्य से संबंधित स्थल जैसे गिरिताल, द्रोणासागर, बालसुंदरी देवी मंदिर व मोटेश्वर महोदव मंदिर के हेरिटेज डेवलपमेंट पर चर्चा की। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र एवं अर्बन फ्लडिंग जोन की समस्याओं के संबंध में सिंचाई विभाग एवं स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर...