बिजनौर, अक्टूबर 9 -- भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानो की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने शासन से गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। बृहस्पतिवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मा. विजयपाल सिंह और संचालन लोकेंद्र सिंह ने किया। बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई साथ ही विद्युत विभाग द्वारा बिना सहमति लगाए गए प्रीपेड मीटर और गन्ना भुगतान न होने, नवीन सत्र से पहले गन्ना मूल्य घोषित न होने पर रोष जताया। 17 अक्टूबर को बिजनौर में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। नव नियुक्त जिला प्रवक्ता चौधरी राजेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने की नसीहत भी दी।बैठक में खंड विकास अधिकारी प्रताप सिंह ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर की गई कार्रवाई के ...