मिर्जापुर, मई 5 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को रोजगार सेवकों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री संबोधित तेरह सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ रक्षिता सिंह को सौंपा। रोज़गार सेवको ने बताया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास सहायकों का पद सृजित कर रोजगार सेवकों को समायोजित किया जाए। रोजगार सेवकों के वेतन एवं मानदेय में प्रतिवर्ष दस प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की मांग अभी तक पूरी नहीं की गई। रिक्त पंचायत सहायकों का प्रभार रोजगार सेवकों को नहीं दिया जा रहा है। रोजगार सेवकों को मूल ग्राम पंचायत के साथ ही साथ रिक्त ग्राम पंचायतों का प्रभार दिए जाय। वहीं हटाए गए रोजगार सेवकों को पुनः बहाल करने की मांग की। पत्रक सौंपने वालों में ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार मनीष मौर्य,चंद्रमा प्रसाद,जय सिंह,फिरोज अंसारी,रोहित ...