नोएडा, मई 14 -- ग्रेटर नोएडा। करप्शन फ्री इंडिया ने कासना गांव की मूलभूत समस्याओं और जुनेदपुर, रोशनपुर, गड़ाना, तालडा, झालडा गांवों को जोड़ने वाली गड्ढा युक्त सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग की। संगठन के लोगों ने प्राधिकरण पहुंचकर वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेनो प्राधिकरण के प्रमुख गांव कासना में स्ट्रीट लाइट, नाली, साफ सफाई और गांव के मुख्य रास्ते को ठीक करने की मांग की है। प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि बिलासपुर क्षेत्र के गांवों के मुख्य रास्ते पिछले लंबे समय से गड्ढा युक्त हैं। इन सभी मार्गों के पुनर्निर्माण की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...