फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 30 -- कायमगंज, संवाददाता नगर की तमाम समस्याओं को लेकर व्यापारी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका पहुंचा । व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका द्वारा किए जा रहे जीआई सर्वे में मनमाने तरीके से हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है। 28 जून 2024 को जारी शासनादेश को लागू नहीं किया जा रहा है। मांग की गई कि ऐसे बिलों को निरस्त कर पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए। व्यापारी नेताओं ने भी कहा बाजारों में पेयजल की उचित व्यवस्था न होने के बावजूद जलकर व सीवर टैक्स वसूला जा रहा है, जो अनुचित है। सभी बाजार क्षेत्रों में वाटर कूलर लगवाने और उनके रखरखाव की व्यवस्था के आदेश की मांग की गई। बरसात के दौरान जल भराव और कूड़ा निस्तारण की दुर्दशा को लेकर व्यापारियों ने चिंता जताई। उनका कहना था कि इससे व्यापारी और आमजन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा ह...