समस्तीपुर, जनवरी 20 -- समस्तीपुर। अभाविप महिला महाविद्यालय इकाई की ओर से मंगलवार को कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष कुमकुम कुमारी एवं कॉलेज मंत्री शांभवी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 500 से अधिक छात्राओं ने परिषद के मांगों के समर्थन में अपना हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशी देव ने कहा कि जिले के एकमात्र महिला महाविद्यालय में छात्राओं को स्वच्छ पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। जो भी छात्राएं महाविद्यालय आती हैं उन्हें बाहर से पानी खरीद कर पीना होता है। यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही साथ शौचालय की नियमित सफाई नहीं होने से छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिषद यह मांग करती है की छात्राओं को अविलंब स्वच्छ...