अल्मोड़ा, मार्च 6 -- रानीखेत। वैवाहिक कार्यक्रम में यहां शामिल होने पहुंचे नैनीताल सांसद अजय भट्ट का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। लोनिवि विश्राम गृह में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रानीखेत उनकी कर्मभूमि है। यहां की तमाम समस्याओं के लिए वह प्रयासरत रहेंगे। छावनी सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल करने को लेकर केंद्र में प्रक्रिया गतिमान है। यहां वरिष्ठ नेत्री ज्योति शाह मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, धन सिंह रावत, दर्शन सिंह, विमला रावत, राजेंद्र जसवाल, मोहन नेगी, जगदीश अग्रवाल, हंसादत्त बवाड़ी, चंदन भगत, संजय पंत, प्रदीप बिष्ट, पावस जोशी, तरुण जोशी, भुवन पपने, कैलाश बिष्ट आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...