प्रयागराज, फरवरी 11 -- सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था की बैठक मंगलवार को कर्नलगंज में हुई। इसमें नागरिकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इसी क्रम में 27 फरवरी को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर चन्द्रशेखर आजाद लाइब्रेरी सिविल लाइंस में दोपहर तीन बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह, आनंद घिल्डियाल, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, चन्द्र प्रकाश गंगा, डीके साहू, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...