आगरा, अप्रैल 2 -- आम आदमी पार्टी ने समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बुधवार को अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। आप के बुद्विजीवि प्रकोष्ठ उप्र के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में महानगर में शौचालय, यूरिनल्स की बदहाल स्थिति को लेकर अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न चौराहों के पास निशुल्क शौचालय व गंदे यूरिनल्स के गंदे होने के बारे में अवगत कराते हुए समस्या के निराकरण की मांग की। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी व तुलसी मैजिक अवधपुरी में सड़क बनाने की भी मांग रखी। प्रदेश सचिव कृष्ण गोपाल उपाध्याय, इरफान सैफी, राजीव कुमार, सीताराम, शरीफ खान, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...