सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी। जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के कोर कमेटी की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में जिला संयुक्त सचिव के आवास डुमरा में हुई। बेलसंड प्रखंड के मध्य विद्यालय रूपौली के प्रधान शिक्षक संजय कुमार की मौत विभागीय प्रताड़ना से हुई है। इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में प्रारंभिक शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई। जिसमें भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नत शिक्षकों का प्रोन्नति पत्र निर्गत करने, एमडीएम योजना से शिक्षकों को मुक्त करने, लंबित बकाया राशि का भुगतान करने, नवनियुक्त प्रधान, विद्यालय अध्यापक प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, विद्यालय प्रधान ...