अल्मोड़ा, सितम्बर 14 -- अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की जिला शाखा की मासिक बैठक नगर निगम सभागार में हुई। बैठक में गोल्डन कार्ड की दरों में बढोत्तरी करने नहीं करने, राशि करण वसूली अवधि में प्रतिवर्तन, चिकित्सा प्रति देयकों के भुगतान आदि की मांग की। यहां हेमचंद्र जोशी, चंद्र मणी भट्ट, आनंद सिंह बगडवाल, पीएस सत्याल, जेजस बिष्ट, लक्ष्मण सिंह‌ ऐठानी, डॉ.‌ जेसी दुर्गापाल, सुनयना मेहरा, गजेंद्र सिह नेगी, एमसी काण्डपाल, आनंदी वर्मा, किशोर जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...