गंगापार, अक्टूबर 4 -- शनिवार को जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर करछना तहसील पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे पहुंचने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, आवास, पेंशन, विद्युत आपूर्ति, राशन कार्ड और राजस्व संबंधी कई शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निपटारा करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या विलंब करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर की साफ-सफाई और अभिलेख प्रबंधन की स्थिति देखी। परिसर में गंदगी और जलजमाव देखकर उन्होंने ना...