कोटद्वार, नवम्बर 28 -- नगर निगम के अंतर्गत सनेह क्षेत्र निवासियों ने लगातार शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि समस्याओं का समाधान न होने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबध में शुक्रवार को सनेह क्षेत्र के कुंभीचौड़ में क्षेत्रीयजन की बैठक में समाज सेवी महानंद ध्यानी ने कहा कि वर्तमान में सनेह क्षेत्र के कुंभीचौड़, जीतपुर, विशनपुर व रामपुर क्षेत्र के लोग सिंचाई व पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में पर्याप्त नलकूप होने के बाद भी अव्यवस्थाओं के कारण वार्डवासियों को न तो सिंचाई और न ही पेयजल का पानी उपलब्ध हो पा रहा है। कहा कि कुछ लोगों ने व्यक्तिगत रूप से अपने घर से तीन इंची पाइप लाइन बिछाकर पुरानी मेन पेयजल लाइन पर जोड़ दी है, जो गलत है। कहा कि नाथुपुर क्षेत्र के लोगो...