लातेहार, नवम्बर 25 -- लातेहार, हिटी। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के पांचवे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के चयनित पंचायतों में विशेष पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन और सात में शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अजय रजक,नगर प्रशासक राजीव रंजन ,सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से परिसंपत्ति का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर जन समस्याओं का त्वरित कार्रवाई कर समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान संबंधित वार्डो का स्ट्रीट लाइट ,चापाकलों का रिपेयर कराया गया। उधर बरवाडीह के छेन्चा और मोरवाई में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ रेशमा रेखा ...