दरभंगा, मई 24 -- बेनीपुर। एमएसयू कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को हुई। इसमें नगर परिषद बेनीपुर क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, सफाई व्यवस्था, जलजमाव, बिजली व नाली जैसी समस्याओं के समाधान की मांग की गई। नगर अध्यक्ष संतोष साहु ने कहा कि बेनीपुर नगर परिषद में योजनाओं की बंदरबांट कागजों पर की जा रही है, जबकि जनहित से जुड़ी कोई भी ठोस पहल धरातल पर नहीं दिखती। हमारी प्राथमिकता स्मार्ट सिटी बेनीपुर की है और अब बातों का नहीं, बदलाव का समय है। प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा ने कहा कि हर माह करीब 34 लाख रुपये की राशि एनजीओ को सफाई के नाम पर दी जा रही है, लेकिन नगर की स्थिति शर्मनाक है। हम मांग करते हैं कि सभी वार्डों से जलजमाव हटे, नालों की सफाई हो और हर वार्ड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाए। गोपाल झा ने कहा कि हर वार्ड में मुहल्ला क्लिनिक की व्यवस्...