कोटद्वार, जून 19 -- डू समथिंग सोसाइटी ने नगर निगम से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। कहा कि इन समस्याओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबध में गुरुवार को सोसाइटी अध्यक्ष मयंक कोठारी ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लोगों ने भूखंड खरीदकर छोड़े हुए हैं। इन भूखंडों में उगी झाड़ियां असामाजिक तत्वों का अड्डा बनने सहित लोगों के लिए कूड़ा डालने का सुलभ स्थान बनी हुई हैं। इसलिए भूखंड मालिकों को नोटिस जारी कर झाड़ी साफ करने के लिए कहा जाना चाहिए। वहीं नगर निगम के अंतर्गत सड़कों की चौड़ाई कम है, इस पर भी लोगों ने अपने निजी वाहन सड़कों पर ही पार्क किए रहते हैं, जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों के किनारे ईट, रेत, बजरी व पत्थ...