बगहा, जून 17 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। गद्दी समाज की जो भी समस्याएं है उसका समाधान सरकार करेंगी। गद्दी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करूंगा। सरकार आपको उचित प्रक्रिया अपनाते हुए इस जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करेगी। उक्त बाते अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने सोमवार को गद्दी समाज के महासम्मेलन में कहीं।अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी साहब ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से इसकी सिफारिश करूंगा। बिहार विधान परिषद के सदस्य आफाक अहमद ने कहा कि आप अपने बच्चे को शिक्षा दीजिए। हम इस जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद ने गद्दी जाति के लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब यह गद्दी जाति जागरूक हो गई है। ऑल इंडिया ग...