सीतामढ़ी, मई 8 -- सीतामढ़ी,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में डॉ. अंबेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति टोला में बुधवार को विशेष विकास शिविर लगाया गया। शिविर में संबंधित समुदाय के परिवारों की समस्याओं का सुना गया तथा समाधान योग समस्याओं का संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जिले के सभी 17 प्रखंडों के 128 टोला में बुधवार को विकास शिविर का आयोजन किया गया। रुन्नीसैदपुर प्रखंड के कोआही के एक एससी-एसटी टोला में आयोजित विकास शिविर में जिला कल्याण अधिकारी सुभाष चंद्र राज कुमार ने स्वयं की उपस्थिति एससी व एसटी समुदाय के परिवारों के समस्याओं का समाधान कराया। साथ ही उन्होंने सात लाभुक बच्चों के अभिभावकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने रुन्नीसैदपुर के देवनाबुजुर्ग, डुमरा के मुरादपुर व लगमा मे...