हरदोई, जून 7 -- हरदोई। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ ने क्षेत्रीय प्रबंधक को आंदोलन नोटिस भेजा है। भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने के लिए एक पखवारे का समय दिया है। इसमें क्षेत्रीय मंत्री शंकरलाल अग्रवाल व अध्यक्ष बीके त्रिपाठी ने 25 बिंदुओं का उठाया है। आंदोलन नोटिस में कहा गया है कि कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान किया जाए। 19 जून तक समस्याओं का समाधान न हुआ तो वे लोग 20 जून से आंदोलन शुरू कर देंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय बस स्टेशन हरदोई परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। हरदोई परिवहन क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार से उत्पन्न कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए सीएम से लेकर विभागीय अधिकारियों व मंत्रियों को ज्ञापन भेजेंगे। यह भी चेतावनी दी है कि नोटिस देने के बाद यदि किसी पदाधि...