समस्तीपुर, जुलाई 10 -- समस्तीपुर। मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को महागठबंधन के विभिन्न दलों ने पूरे जिले में बंद कराया। राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और वाम दलों से जुड़ी पार्टियों ने इसमें भाग लिया। विधायक व अन्य वरीय दलीय नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में वाहनों के संचालन को पूरी तरह से ठप कर दिया। शहर में सुबह करीब 7 बजे शहर के ओवरब्रिज के पास छात्र संगठन आइसा, एनएसयूआई, छात्र राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर समस्तीपुर-दरभंगा व समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी किया। इसके बाद धीरे-धीरे राजद, कांग्रेस, वाम दल व वीआईपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरें। वहीं केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इधर बंद को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ओवरब्रिज के दोनों ओर व...