समस्तीपुर, जून 18 -- समस्तीपुर। जिले के नये एसपी अरविंद प्रताप सिंह मंगलवार की शाम समस्तीपुर पहुंचे। जहां सर्किट हाउस में सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बुके देकर स्वागत किया। मंगलवार की शाम समस्तीपुर के 48वें एसपी के रूप में अरविंद प्रताप सिंह निवर्तमान एसपी अशोक मिश्रा से प्रभार ग्रहण किया। मालूम हो कि नव पदस्थापित एसपी अरविंद प्रताप सिंह जिले के 48वें एसपी हैं। वह 2018 बैच के तेज तर्रार और कड़क आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह जहानाबाद के एसपी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...