समस्तीपुर, अक्टूबर 30 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला देश का पहला सुकन्या जिला बनेगा। इसकी प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। संचार मंत्रालय, भारत सरकार की सहमति से समस्तीपुर डाक प्रमंडल में सुकन्या जिला बनाने की कवायद चल रही है। सुकन्या जिला बनाने का मकसद बालिकाओं को दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर उनकी शिक्षा, शादी और अन्य महत्वपूर्ण खर्चों के लिए आर्थिक सहायता दिलाना है। पांच साल से नीचे की बच्चियों के लिए डाक विभाग की यह अनोखी व लाभकारी पहल है। समस्तीपुर के वरीय डाक अधीक्षक दिनेश साह ने समस्तीपुर जिला को सुकन्या जिला बनाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देश में समस्तीपुर जिला पहला जिला होगा, जिसे सुकन्या जिला बनाया जाएगा। अगले साल मार्च से पहले सुकन्या जिला बन जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में पांच साल से नीचे की बच्चियों को चिन्हित कर...