बेगुसराय, जून 22 -- नावकोठी। थाने के समसा गांव से दो माह पूर्व लापता किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बरामद किशोर भूखल महतो का 14 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है। इसकी मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कांड संख्या 84/25 अंकित कराई थी। प्राथमिकी में उसने बताया था कि उसका पुत्र नीरज कुमार मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गया था। उसे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए दबाव बनाया गया तो वह बिना कुछ बताये घर से गायब हो गया था। पुलिस की सक्रियता से उसे समसा से ही बरामद कर लिया गया। उसकी बरामदगी में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई मनोज प्रसाद तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...