बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- नावकोठी, निज संवाददाता। समसा में गुरुवार की रात स्नेहा देवी पति शिवशंकर साह के घर में बिजली के शॉर्ट शर्किट के कारण आग लग गयी। इस अगलगी में घर में ही संचालित शृंगार दुकान भी आग की चपेट में आ गयी जिससे दुकान के सारे सामान जलकर गये। इस घटना में लगभग एक लाख रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। पीड़िता ने बताया कि वह बहुत ही निर्धन परिवार से है। किसी तरह इस दुकान से जीवनयापन कर रही थी। कर्ज लेकर किसी तरह यह दुकान चला रही थीं। इस घटना के दौरान आग के बुझाने के क्रम में पड़ोसी पवन देवी पे. स्व. खेदु साह का हाथ जल गया। उक्त महिला इतनी गरीब है कि उसके पास इलाज के लिए भी पैसा नहीं है। उक्त दोनों महिला पंचायत प्रतिनिधि से मदद की गुहार लगाई तो समसा पंचायत के सरपंच बाबू साहेब उर्फ पंकज कुमार ने अपने निजी कोष से 2100 रु...