हरदोई, दिसम्बर 1 -- कछौना। थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर में शौच को गए एक किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है। सोमवार की सुबह समसपुर निवासी स्व. श्रीकृष्ण का 15 वर्षीय पुत्र लवकुश गांव के निकट तालाब पर शौच को गया था। इस दौरान पैर फिसलने से लवकुश तालाब में डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों समेत परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से शव को बाहर निकलवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश सिंह यादव ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...